अनमोल वचन हिंदी में – Anmol Vachan in Hindi Language Wallpapers



  • अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए. अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.
    → अपनी कमियाँ खुद से छिपाने वाले लोग जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
  • जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो, तभी किसी से कोई भी चीज उधार लो. अगर निश्चिन्त रहना चाहते हो, तो न तो किसी से उधार लो और न किसी का एहसान.
    → जिन्हें उधार लेने और दूसरों से एहसान लेने की आदत रहती है, वो हमेशा तनाव में घिरे रहते हैं.

  • जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं… वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं.
  • अतीत में हुई किसी बुरी घटना के कारण जो लोग जिंदगी में आगे बढ़ना भूल जाते हैं, वैसे लोग अपने हाथों से वो भी खो देते हैं, जो चीजें भविष्य उन्हें देने वाली होती है.
  • किसी को अपनी कमजोरी मत बताइए, क्योंकि ज्यादातर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं.
  • दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें.
  • समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे. Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिन मुश्किल होती चली जाती है.
  • निकम्मे लोग दूसरों की जिंदगी में सिर्फ परेशानी पैदा करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी हीं अच्छी होती है.
  • हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके का फायदा उठा पाते हैं.
  • दूसरों के मामलों में दखल देना एक बेवकूफी भरा कदम होता है.
  • अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कीजिए क्योंकि बिना पहचान के जिंदगी मुश्किल होती है.
  • अगर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कोशिश न की जाए, तो सपने बोझ बन जाते हैं.
  • वैसे लोग अनमोल होते हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर आपका साथ निभाते हैं.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Please comment and give your feedback of course...

Thank you for visiting our site.

Other Posts