Comment Policy

हिंदी ब्लॉग AnyMessages.Blogspot.com में आपका स्वागत है



AnyMessages हिंदी ब्लॉग पर आपका स्वागत है।  आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो इसका मतलब है की  आप इस ब्लॉग पर Comment करके हमारे साथ जुड़ना चाहते हो या ये जानना चाहते हो की AnyMessages ब्लॉग पर Comment कैसे की जाये जिससे आपकी Comment जल्दी Approve हो जाये और आपको जवाब मिल सके। अगर है तो यहाँ मैं आपको कुछ Comment Policy Rules के बारे में बता रहा हूँ। 

अगर आप इन्हें Follow नहीं करोगे तो आपकी Comment Delete या Spam कर दी जाएगी और हो सकता है आपकी ख़राब Activities की वजह से आपको Block भी कर दिया जाये. सो Carefully इन Rules को Follow करे.

हमने ये Comment Policy इसलिए बनायीं है है क्योंकि कुछ लोग सिर्फ सेल्फ प्रमोशन या दूसरों के नुकसान के लिए गन्दी Comments करते है।  I hope इस Service से हम उन गन्दी Comments Activities को बंद कर सकते है। 

  1. पूरा नाम (Full Name):- Comment Box में अपना पूरा नाम ही लिखे. Short नाम या अन्य कोई Words का इस्तेमाल करने से बचे.
  2. टिप्पणी भाषा (Comment Language):- आप इस ब्लॉग पर Hindi, English और Hinglish में कमेंट कर सकते हो. सो आप जिस भी भाषा में सवाल पूछना चाहो उसमे सही भाषा का इस्तेमाल करें.
  3. वर्तनी त्रुटि (Spelling Mistakes):- Comment को Publish करने से पहले उसमे Spelling Mistakes चेक करे अगर आपकी Comment में Spelling Issue होगा तो वो Delete,Spam हो सकती है.
  4. अल्पविराम और अन्य चिह्न का प्रयोग न करें (Don’t Use Many Commas & other Icon):- Comment में सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही Commas या अन्य Special Icon Add करे. बिना वजह और जरुरत से ज्यादा Full Stop प्रयोग न करे.
  5. संबंधित सवाल (Related Question):- आप जिस Post पर Comment कर रहे हैं उस Post पर सिर्फ उसी Post से Related Question ही Post करे।  अगर आपको कोई और सवाल पूछना है तो आप Contact Form में सवाल पूछ सकते हो
  6. दुर्व्यवहार की सामग्री (Abuse content):- आप इस ब्लॉग पर सिर्फ Helpful सवाल ही पूछ सकते हो. आपको किसी के खिलाप कुछ भी कहने, गन्दे Words प्रयोग करने की Permission नहीं है
  7. स्व संवर्धन (Self Promotion):- अगर आप हमारे ब्लॉग पर Commenting के जरिये अपनी Site का Promotion करना चाहते है तो आप एसा नहीं कर सकते.आप यहाँ पर सिर्फ Useful और Helpful Comment ही कर सकते हो. तो अपनी Site का Link Comment Form में Share करने से बचे.
  8. दोहराना नहीं है (Don’t Repeat):- एक ही Comment को बार बार Repeat न करे. जब मुझे आपकी Comment का पता चलेगा तो आपको उसका Reply मिल जायेगा.हम सभी Comments का Reply करते है इसलिए इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है
  9. कई टिपण्णी न छोडें (Don’t Leave Many Comments):- अगर आपको हमसे बहुत सारे सवाल पुछने है तो आप सभी सवालो को Number के साथ एक ही Comment में पूछ सकते हैं.आपको हर एक सवाल के लिए अलग Comment करने की जरुरत नहीं है.
  10. पूर्ण समस्या बताओ (Tell Full Problem):- अगर आपको कही कोई Problem हो रही है और आप उसके बारे में पूछना चाहते है तो उसके बारे में पूरी जानकारी के साथ Comment करें.जिससे हम आपको सही से Guide कर सके.
  11. पोस्ट के बारे में लिखें (Write About Post):- अगर आप पोस्ट के बारे में कमेंट करना चाहते है तो 2-5 Lines में अपना Responsive Share करे.Good Post, Useful Information, Thanks For Share जैसे Words को प्रयोग करने से बचे.
अगर आप ऊपर बतायी Comment Policy को Follow नहीं करोगे तो आपकी Comment किसी भी रूप में Publish नहीं की जाएगी और हमेशा के लिए Delete और Spam कर दी जाएगी. अगर फिर भी आप ऐसा करते हो तो आपको हमेशा के लिए AnyMessages ब्लॉग से Ip Address, E-Mail Address और Other Methods से Block कर दिया जायेगा.

सर्वाधिकार सुरक्षित (All Right Reserved):-

AnyMessages ब्लॉग पर हमारा पूरा अधिकार है और हम इसे अपने अनुसार Mange कर सकते है. और आपकी Comment को Delete, Spam और Remove करने का हमे पूरा अधिकार है. हम आपकी Comment को Delete कर सकते है और आपको इस ब्लॉग से Block भी कर सकते है. तो ब्लॉग को Carefully प्रयोग करे.अगर आपको इस ब्लॉग या इसके लेखकों से कोई Problem है तो आप Contact Form में अपना सवाल भेज कर सकते हैं।

Please comment and give your feedback of course...

Thank you for visiting our site.

Other Posts